एयरफोर्स ऑफिस में नौकरी का झांसा देकर की लाखो की ठगी
पीड़ित महिला ने करवाई आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज
ग्वालियर में एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, आरोपी ठग महिला ने पीड़ित महिला से दो लाख 50 हजार की रकम ऐंठ ली, ठगी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली विनीता यादव नाम की महिला ठगी का शिकार हुई है, विनीता की फेसबुक पर सुषमा चौहान नाम की महिला से दोस्ती हुई थी सुषमा ने विनीता को भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी एयरफोर्स में लगवा देगी, एयरफोर्स में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर नौकरी के लिए सुषमा ने विनीता से 2 लाख 50 हजार की रकम ऐंठ ली, जब काफी समय तक नौकरी हासिल नहीं हुई और विनीता ने सुषमा से रुपए वापस करने के लिए कहा तो उसने विनीता को जॉइनिंग लेटर थमा दिया,जब वह एयरफोर्स ऑफिस पहुंची तब उसे मालूम हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई है,लिहाजा विनीता ने ग्वालियर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई,फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला सुषमा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।