कोरोना का कहरः लगातार कम हो रही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या

अरुणाचल में 48 घंटे से नहीं आया कोई नया केस

कोरोना का कहरः लगातार कम हो रही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या

देश में कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में करीब 22 हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी। यह आंकड़ा पिछले 161 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 17 जुलाई को 17 हजार 486 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए थे। वहीं, 21 सितंबर को सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हुए थे। वहीं अरुणाचल प्रदेश में पिछले 48 से कोरोना का कोई केस नहीं आया। यहां 23 दिसंबर को कोरोना के 12 मामले सामने आए थे। 48 घंटे में यहां 53 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए। राज्य में अब तक 16 हजार 678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 168 लोगों का इलाज चल रहा है और 16 हजार 454 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 56 लोगों की मौत भी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 350 नए केस आए। 22 हजार 184 मरीज ठीक हुए और 251 की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 1.01 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 97.39 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.47 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.80 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई के उपनगर व एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक भी केस नहीं आया
मुंबई के उपनगर और एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। यहां पहला केस 1 अप्रैल को आया था। तब से ऐसा पहली बार हुआ। यहां कोरोना से निपटने के तरीकों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की थी।

उर्दू के मशहूर शायर शम्सुर रहमान का इंतकाल
उर्दू के मशहूर शायर शम्सुर रहमान फारूकी का शुक्रवार को इलाहाबाद में निधन हो गया। 85 साल के फारूकी एक महीने पहले ही कोरोना से रिकवर हुए थे। पद्मश्री से सम्मानित फारूकी को 23 नवंबर को दिल्ली के हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां एडमिट किया गया था।

भुवनेश्वर में ब्रिटेन से लौटा एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया 
ओडिशा के भुवनेश्वर में हाल ही में ब्रिटेन से लौटा एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके स्वाब का सैम्पल पुणे के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजा गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह ब्रिटेन में मिले कोरोना के दो नए स्ट्रेन से संक्रमित तो नहीं है। भुवनेश्वर के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि ब्रिटेन से गोवा आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी कुछ दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा। कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटे 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वे नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए उनके सैम्पल रिसर्च सेंटर भेजे गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। असम में भी ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसका सैम्पल जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। सरकार के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीन के रोल-आउट के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। लक्षद्वीप छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7000 से अधिक डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रेनी के साथ ट्रेनिंग पूरी की गई। लक्षद्वीप में 29 दिसंबर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
वैक्सीनेशन के लिए सरकार चार राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में अगले हफ्ते कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की योजना बना रही है। यहां वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए तरीकों की जांच की जाएगी। इन राज्यों के दो जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल किया जाएगा। दोनों जिलों में 5-5 जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को वैक्सीनेशन ड्राइव का ट्रायल होगा।

इन राज्यों में कोरोना के ये रहे हालात
दिल्ली में शुक्रवार को 758 नए मरीज मिले। 1370 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। यहां अब तक 6.21 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 6.03 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 10 हजार 414 की मौत हो चुकी है, जबकि 7267 का इलाज चल रहा है। यहां शुक्रवार को 1031 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1234 संक्रमित ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.36 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2.22 लाख ठीक हो चुके, 3536 की मौत हुई और 10 हजार 461 का इलाज चल रहा है। गुजरात में 910 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। 1114 ठीक हुए और 6 की मौत हो गई। अब तक कुल 2.40 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 2.25 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 4268 मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई है, जबकि 10 हजार 531 का इलाज चल रहा है। राजस्थान में 1023 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 987 मरीज ठीक हुए और सात की मौत हो गई। राज्य में अब तक 3.03 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 2.89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 2657 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 हजार 700 का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में 3431 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1427 मरीज ठीक हुए और 71 की मौत हो गई। यहां अब तक 19.13 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 18.06 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 129 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब 56 हजार 823 मरीजों का इलाज चल रहा है।