ग्वालियर में दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य एलिवेटेड रोड, रमौआ डैम, मुरार नदी के कायाकल्प प्रोजेक्ट का करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर में दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 और 3 मार्च के दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 12 बजे फ्लाइट द्वारा दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। सिंधिया दो दिनों तक ग्वालियर में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। विशेषकर वह एलिवेटेड रोड, रमौआ डैम व मुरार नदी के कायाकल्प प्रोजेक्ट पर बात करेंगे और निरीक्षण भी करेंगे।

पिछली बैठक में सिंधिया ने ग्वालियर शहर के विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट में की थी। जिसमें कई मुद्दों पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सुझाव दिए थे और उन पर अमल करने के लिए कहा था। अब गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया इन मुद्दों पर भी बात करेंगे।

2 मार्च को कार्यक्रम -
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे वह दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे एलिवेटेड रोड पहुंचकर पैदल घूमकर यहां चल रहे कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया मल्टी लेबल पार्किंग और गर्वमेंट प्रेस बाड़ा भी जाएंगे। इसके बाद 2 बजे के बाद 3 बजे तक जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे। 3.20 बजे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रमौआ डैम पहुंचेंगे। यहां से मुरार नदी कायाकल्प प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे।

ग्वालियर रमौआ डैम से सीधे कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे, देखेंगे ईरानी ट्रॉफी मैच -
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को ग्वालियर रमौआ डैम से सीधे कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां ईरानी ट्रॉफी के चल रहे मैच का लुफ्त लेंगे और खिलाड़ियो से चर्चा करेंगे। यहां से महाराज बाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद समाधिया कॉलोनी एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

3 मार्च शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में ही रहेंगे। पर इस दिन उनके ग्वालियर या आसपास के शहरों में उनके क्या कार्यक्रम रहेंगे यह अभी जारी नहीं किए गए हैं।