हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए शुरू हुआ मतदान
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए शुरू हुआ मतदान
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए गुरुवार को सुबह 9ः30 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सुबह से ही उम्मीदवारों ने सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ जिला न्यायालय के बाहर मोर्चा संभाल लिया है। अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांग रहे हैं। शाम सात बजे से अध्यक्ष व सचिव पद के मतों की गिनती शुरू होगी। उम्मीदवारों ने अपने टैंट न्यायालय के बाहर लगा दिए हैं। बार रूम में मतदान केंद्र बनाया है। चार हजार 476 अधिवक्ता वोट डाल सकेंगे। यहां 75 बूथ बनाए हैं और 75 मतदाता एक साथ वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए साथ में पहचान पत्र लाना जरूरी है। बार एसोएशन के चुनावों में अध्यक्ष और सचिव पद पर कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है।