“विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत”
विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा।
TLS :- ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गिरवाई गांव में 20 रोज पूर्व एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा। धौलपुर से ग्वालियर आए परिजनों का कहना है कि विवाहिता सुनीता सिंह की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया जिसमें उसका पति सोनू सिंह सहित रामसेवक, पूजा और ममता आरोपी हैं ऐसे में पुलिस इस मामले की उचित कार्यवाही कर जांच करें और ससुरालियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए वही पीड़ित पक्ष की फरियाद सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में दो रोज पूर्व मृतक महिला की पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली है जिसके आधार पर अब जांच रिपोर्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।