“रिटायर्ड फौजी और उनकी पत्नी के साथ धोखाधड़ी”

पुरुषोत्तम यादव द्वारा ना तो जमीन दी गई और ना ही उनके रुपए वापस किए जा रहे हैं ऐसे में परेशान होकर मैंने जनसुनवाई में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है

TLS :-ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के चौराहे पर रहने वाले रिटायर्ड फौजी और उनकी पत्नी के साथ 1500000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला आज ग्वालियर एसपी ऑफिस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सामने आया है पीड़ित मंगल सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने पुरुषोत्तम यादव को प्लाट के लिए ₹1500000 दिए थे लेकिन बाद में पता लगा कि पुरुषोत्तम यादव ने राजकुमार राजपूत नाम के व्यक्ति को यह प्लाट भेज दिया है ऐसे में पुरुषोत्तम यादव द्वारा ना तो जमीन दी गई और ना ही उनके रुपए वापस किए जा रहे हैं ऐसे में परेशान होकर मैंने जनसुनवाई में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है जहां ग्वालियर एसएसपी ने कार्यवाही का भरोसा भी दिया है। पीड़ित का कहना है कि पुरुषोत्तम यादव शातिर भूमाफिया है और कई अन्य लोगों से भी उसने धोखाधड़ी की इस तरह की वारदातें अंजाम की है। ग्वालियर एसएसपी ने रिटायर्ड फौजी की फरियाद पर उसे मदद का आश्वासन देते हुए संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।