पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना थाटीपुर  दर्पण कॉलोनी स्थित आठ दुकानों के पास में एक सटोरिया मोबाइल पर गुजरात तथा कोलकाता के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान दर्पण कालोनी स्थित आठ दुकानों के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो उन्हे वहां एक संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया जो मोबाइल चला रहा था। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने स्वयं को सागरताल सरकारी मल्टी के पास थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा गुजरात तथा कोलकाता के बीच चल रहे  आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए 1EXCH.NET नाम से आईडी खुली हुई पाई गई। पकड़े गये सटोरिया के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया तथा उसके ग्वालियर एवं भिण्ड के लगभग 150 क्लाइंट है जो कि ऑनलाईन खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 21 हजार रुपये नगद एवं एक वन पल्स कंपनी का मोबाइल, एक पावर बैंक मिला जिसेे विधिवत जप्त किया गया।  पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिया से मिले मोबाइल को चेक करने पर उसमें लगभग दो लाख रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पकड़े गये सटोरिया से उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि भिण्ड निवासी एक खाईबाज द्वारा उसे ऑनलाईन सट्टा खिलाने के लिये आईडी उपलब्ध कराई गई थी। उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना थाटीपुर में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व व खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है.