लग्जरी कारों की बदमाशों ने की तोड़फोड़, 15 से अधिक लग्जरी गाड़ियों को बनाया निशाना
बाइक सवार दो बदमाशों ने देर रात शहर की पॉश कॉलोनी सुरेश नगर,कबीर कॉलोनी,गल्ला कोठार में मचाया आतंक, थाटीपुर थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
ग्वालियर। शहर में एक महीने पहले सिल्वर इस्टेट में डॉक्टर के घर में घुसकर उसे गोली मारने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का मास्टर माइंड बिल्डिंग का पूर्व गार्ड है। नौकरी के समय ही उसे समझ आया गया था कि होम्योपैथी डॉक्टर के पास काफी पैसा है। यही कारण उसने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। वह किसी शेखर सिकरवार से मिलने के बहाने एन्ट्री कर अंदर दाखिल हुए थे, परंतु सीधे डॉक्टर के घर के सामने पहुंचे। यही कारण था कि शुरू के कुछ दिन पुलिस यही उलझन में रहीं कि टारगेट डॉक्टर था या शेखर। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। ग्वालियर एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले कुलदीप परमार निवासी मुरैना को दबोचा था। उसने बताया कि उसने अपने मामा के लड़के विक्रम सिकरवार और देबू सिकरवार के साथ डॉक्टर के साथ लूट की प्लानिंग बनाई थी। जब वह डॉक्टर को लूटने में सफल नहीं हो पाए तो उसके मामा के लड़के विक्रम ने डॉक्टर को गोली मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था और हम तीनों फरार हो गए थे। जिसके बाद कुलदीप की निशानदेही पर पुलिस ने विक्रम और दीपू सिकरवार को दबोच कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।