द लीड स्टोरी इंपेक्टः मुन्नालाल गोयल ने छोड़ा बंगले से कब्जा, पीडब्ल्यूडी को सौंपी चाबी

18 हजार रुपए की दर से किराया जमा करने का भी दिया आश्वासन

द लीड स्टोरी इंपेक्टः मुन्नालाल गोयल ने छोड़ा बंगले से कब्जा, पीडब्ल्यूडी को सौंपी चाबी

THELEADSTORY.IN के खुलासे के बाद ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने सरकारी बंगले से कब्जा छोड़ दिया है। सोमवार को काल्पी ब्रिज स्थित बंगला नंबर डी-2 में रखे सामान को वहां से हटाकर बंगले की चाबी पीडब्ल्यूडी के अफसरों को सौंप दी है। हालांकि इस बंगले का 15 माह का 2.70 लाख रुपए का किराया अभी जमा नहीं कराया गया है, लेकिन चुनाव नामांकन से पहले पीडब्ल्यूडी की एनओसी प्राप्त करने के लिए उन्हें यह राशि जमा करनी पड़ेगी। द लीड स्टोरी ने छह अक्टूबर को इस पूरे मामले का खुलासा किया था।

कोशिश थी कि बंगले पर बरकरार रहे कब्जा
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद गत 29 सितंबर को मुन्नालाल गोयल ने इस बंगले का उपयोग करना बंद कर दिया था और इस पर अपना ताला जड़ दिया था। उनकी कोशिश थी कि विधानसभा उपचुनाव में यदि उन्हें जीत मिलती है, तो वे दोबारा इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। गत तीन अक्टूबर को हुए निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों की रिपोर्ट में इस बंगले पर मुन्नालाल गोयल का कब्जा बताया गया था, क्योंकि यह बंगला उन्हें कभी अलॉट ही नहीं हुआ। वे 15 जुलाई 2019 से इस बंगले का इस्तेमाल कर रहे थे। इस बारे में जब द लीड स्टोरी ने उनसे बात की थी, तो उनका कहना था कि वे बंगले को दो महीने पहले ही खाली कर चुके हैं। जब द लीड स्टोरी ने इस मामले का खुलासा छह अक्टूबर को किया, तो उन्होंने सात अक्टूबर की डेट लिखा एक पत्र पीडब्ल्यूडी को भेजा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि वे बंगला खाली कर चुके हैं और उन्हें एनओसी जारी की जाए। इस पर पीडब्ल्यूडी के अफसर बंगले से सामान खाली करने और 18 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 2.70 लाख रुपए का किराया जमा करने पर अड़े हुए थे। ऐसे मेें सोमवार यानी 12 अक्टूबर को इस बंगले से सामान हटा लिया गया। अब पीडब्ल्यूडी के अफसरों को आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार को चालान से किराए की राशि भी जमा करा दी जाएगी।