कांग्रेस पर जमकर बरसे नरोत्तम मिश्रा, बोले- राहुल गांधी लगातार कर रहे सेना का अपमान

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं।

कांग्रेस पर जमकर बरसे नरोत्तम मिश्रा, बोले- राहुल गांधी लगातार कर रहे सेना का अपमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि आखिर उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है? एमपी के गृह मंत्री ने कहा कि अग्निवीरों को 4 साल बाद जूते मार कर निकाल देने वाला राहुल गांधी का बयान बहुत ही शर्मनाक है। मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग हमेशा ही सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करते आए हैं। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जीकल स्ट्राइक बताते हैं और सवाल उठाते हैं।

राहुल गांधी सेना से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तरप्रदेश के बागपत पहुंची है, जहां राहुल ने अग्निवीरों को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसपर भाजपा नेता ने सवाल करते हुए पूछा है कि कांग्रेस और राहुल गांधी से इतनी नफरत क्यों है? सेना का अपमान, देश का अपमान इनके स्वभाव में है। अग्निवीर जैसी योजना में युवाओं को सेना में जाने का एक सुनहरा अवसर मिला है। उसका भी कांग्रेस विरोध कर रही है।

अग्निपथ योजना से युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं को श्अग्निपथश् नामक योजना में भर्ती करने की मंजूरी दी और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को श्अग्नीवीरश् के रूप में जाना जाएगा। अग्निपथ चार साल की अवधि के लिए देशभक्त और प्रेरित युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकेगा।