सीएम ने ट्वीट कर की प्रार्थनाः 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का बालक
बबीना से आई आर्मी टीम कर रही रेस्क्यू, मप्र के सागर जिले के निवाड़ी की घटना 4 जेसीबी की मदद से 40 फीट दूर की जा रही खुदाई
बुधवार सुबह निवाड़ी जिले के एक गांव में चार साल का बालक 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। मासूम की सांसों की डोर अटकी हुई है। बोर में गिरे बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बबीना से आर्मी की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। बोरवेल में अंदर कैमरा भेज कर बच्चे की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल से लगभग 40 फीट दूर खुदाई की जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अभी बच्चे की रोने की आवाज रुक-रुक कर आ रही है, उसे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। सीएम शिवराजसिंह चैहान ने बच्चे की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी एवं चिकित्सकों की टीम
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के शैतपुरा गांव में पांच साल का बालक प्रहलाद कुशवाह अपने ही खेत के बोरवेल में गिर गया। बताया जाता है कि बोरवेल ढंका हुआ था और उसे बालक ने ही खोला और गिर गया। बोरवेल तो 200 फीट गहरा है, लेकिन बालक 100 फीट पर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सेना ने पहुंचने के बाद बच्चे के 50-60 फीट पर होने का अनुमान लगाया है। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू के लिए सेना की टीम पहुंच गई है। सागर जिले के शैतपुरा गांव में घटनास्थल पर आर्मी के पहुंचने से बच्चे को जल्द निकालने की उम्मीद जाग गई है। सागर क्षेत्र के शैतपुरा गांव में घटनास्थल पर आर्मी के पहुंचने से बच्चे को जल्द निकालने की उम्मीद जाग गई है।