रायरू में सीमेंट अनलोडिंग के दौरान बेपटरी हुआ मालगाड़ी का डिब्बा
रायरू मालगोदाम में सीमेंट से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा अनलोडिंग के दौरान पलट गया। रेलवे के अफसरों को मुताबिक रैक को एक ही तरफ से अनलोड करने के बाद डिब्बे का संतुलन बिगड़ा और बोगी पलट गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई मजदूर चोटिल नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रायरू स्टेशन के मालगोदाम में लाइन नंबर आठ पर सीमेंट से भरा रायरू स्पेशल रैक पहुंचा था। इसमें से सीमेंट की बोरियां अनलोड की जा रही थीं। इसी दौरान रैक की बोगी नंबर 14 अचानक ही प्लेटफॉर्म की तरफ पलट गई। मामले की जानकारी मिलते ही रायरू स्टेशन प्रबंधन से जुड़े अफसर मौके पर पहुंचे। शुरूआत में यह थ्योरी मानी जा रही थी कि इस बोगी को किसी ट्रक ने टक्कर मारी है, लेकिन बाद में सही तरीके से अनलोडिंग न होने का मामला सामने आया है।