दाऊद के कराची में होने की खबर पक्की, पर पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा

वित्तीय प्रतिबंधों के चलते 88 आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है और इसी सूची में दाऊद और कुछ बड़े आतंकियों के नाम भी शामिल है.

दाऊद के कराची में होने की खबर पक्की, पर पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा

भारत के मोस्ट वांटेड ग्लोबल टेररिस्ट में से एक दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है, इसकी पुष्टि पाकिस्तान सरकार ने खुद की है। पाकिस्तान द्वारा 88 आतंकियों की एक लिस्ट जारी की गयी है जिसमे दाऊद व अन्य आतंकियों के नाम है। पाकिस्तान पिछले 27 साल से मुंबई ब्लास्ट के आरोपी दाऊद व अन्य आतंकियों को शह दिए बैठा है। हर दफा पाकिस्तान इस बात से मुंह फेरता रहा है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने कबूला है कि दाऊद व अन्य आतंकी पाकिस्तान के अलग अलग इलाको में छुपे बैठे हैं। यह भी बताया गया है कि दाऊद 14 पासपोर्ट रखता है और कराची में उसके तीन घर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी पता चला है कि पाकिस्तान में उसे मुच्छड़ नाम से जाना जाता है। फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (एफएटीएफ) के ब्लैक लिस्ट में आने से बचने के लिए पाकिस्तान ने इन आतंकियों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। इनकी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया गया है, साथ ही इनके ट्रैवल पर भी बैन लगाया गया है। हालांकि आदत से मजबूर पाकिस्तान ने रात होते होते यू टर्न मार लिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दाऊद की पाकिस्तान में मौजूदगी से इनकार करते हुए कहा कि यह दावा "पूरी तरह से निराधार और भ्रामक" है। 

दाऊद के पास हैं 14 पासपोर्ट

दाऊद के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर है, जिसके बारे में भारतीय इंटेलिजेंस ने कई दफा जानकारी दी है। दाऊद के पासपोर्ट के मुताबिक उसकी राष्ट्रीय पहचान संख्या KC-285901 है। उसका पूरा पता हैः  व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, घर संख्या 37, सड़क संख्या 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, सिंध, पाकिस्तान है। लिस्ट के मुताबिक, दाऊद के भारतीय पासपोर्ट का नंबर A-333602 है, जिसे 4 जून 1985 को मुंबई से जारी किया गया था। इसके अलावा वह 14 पासपोर्ट रखता है और कराची में उसके तीन घर हैं। 

दाऊद के इन 14 पासपोर्ट की लिस्ट -
30 जुलाई 1975-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट K560098
13 नवंबर 1978-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट M110522
30 जुलाई 1979-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट P537849
26 नवंबर 1981-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट R841697
3 अक्टूबर 1983-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट V57865
4 जून 1985-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A-333602
26 जुलाई 1985-बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A501801
18 अगस्त 1985-दुबई से जारी पासपोर्ट A717288
2 सितंबर 1989-जेद्दाह में भारतीय दूतावास से जारी पासपोर्ट F823692
12 अगस्त 1991-रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G866537
जुलाई 1996-कराची से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट C-267185
जुलाई 2001 में रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट H-123259
रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G-869537
एक और पासपोर्ट KC-285901

मुंबई सीरियल बम धमाकों में हुई थी 257 लोगों की मौत

1993 में मुंबई बम धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1400 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की खबरें आती रही। हालांकि दाऊद के साथ साथ छोटा शकील और टाइगर मेमन के भी पाकिस्तान में होनी की जानकारी भारतीय इंटेलिजेंस ने लगातार दुनिया और पाकिस्तान को दी है, लेकिन इस्लामाबाद ने कभी कबूला नहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमात-उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भी प्रतिबंध की सूची में रखा है। हक्कानी नेटवर्क, तालिबान, टीटीपी, अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े हुए आतंकियों पर भी प्रतिबंध सख्त किए गए हैं।

 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दबाव में कार्यवाही 

रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने पाकिस्‍तान को इन आतंकियों पर एक्‍शन लेने के निर्देश दिए थे। पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force, FATF) ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था, लेकिन आतंकियों पर कार्रवाई करने में हीला-हवाली करने के चलते पाकिस्‍तान अब तक इस सूची से अब तक बाहर नहीं निकल पाया है।