राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने एक को उठाया, छानबीन जारी

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने एक को उठाया, छानबीन जारी
कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसी के नाम से चिट्ठी भेजी गई थी। अभी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह हरकत इसी ने की होगी। इस सबके पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है।

18 नवंबर 22। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा से पहले इंदौर में एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। पत्र में राहुल गांधी को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पत्र इंदौर में एक दुकान पर डाक से भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से गहन पूछताछ चल रही है।

कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसी के नाम से चिट्ठी भेजी गई थी। अभी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह हरकत इसी ने की होगी। इस सबके पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है।

क्या लिखा है पत्र में

  • पत्र में सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा है। फिर नीचे लिखा है- 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
  • लेटर में आगे लिखा है- नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे। बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा। 
  • एक अन्य पेज में लिखा है- नवंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा। लेटर में सबसे नीचे किसी ज्ञानसिंग का नाम लिखा है। साथ ही लेटर में कई मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं। पत्र के साथ एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी भेजी गई है।

बता दें कि हाल ही में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित कीर्तन दरबार में पूर्व सीएम कमलनाथ को सम्मानित किए जाने को लेकर बवाल हो गया था। पंजाब से  आए कीर्तनकर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सम्मानित किए जाने की आलोचना की थी। साथ ही ये भी कहा था कि वह फिर कभी इंदौर नहीं आएंगे। इस घटना ने 1984 के दंगों के घावों को हरा कर दिया है।

यहां यह बताना मुनासिब होगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है। उनकी 28 नवंबर को इंदौर में सभा होगी।