भाजपा नेता की पार्टी में हुए हर्ष फायर के दौरान दो‌ को लगी गोली,

ग्वालियर में बेधड़क हो रही है हर्ष फायरिंग, खूब बहता है खून, जानिये क्या कहता है क़ानून. ग्वालियर में लाख सख्ती के बावजूद बेधड़क हर्ष फायरिंग की घटनाएं होती है. आये दिन किसी न किसी इलाक़े से हर्ष फायरिंग के दौरान मौत या घायल होने की सूचना आती है. शनिवार को भी ग्वालियर थाना क्षेत्र के‌ सत्यनारायण मोहल्ले में भाजपा नेता को प्रभार मिलने‌ की खुशी में चल‌ रही थी पार्टी के दौर...

TLS ग्वालियर:- भाजपा नेता की पार्टी में हुए हर्ष फायर के दौरान दो‌ को लगी गोली,भाजपा नेता को प्रभार मिलने‌ की खुशी में चल‌ रही थी पार्टी,कल्लू यादव और एक‌अन्य व्यक्ति को‌ लगी‌ गोली,घायलों‌ को अस्पताल पहुंचाया,भारी पुलिस बल मौके पर,ग्वालियर थाना क्षेत्र के‌ सत्यनारायण मोहल्ले का‌‌ मामला।

हवाई फायरिंग और हर्ष फायरिंग में है अंतर:-

शादी, सेलिब्रेशन, चुनाव में जीत जैसे जश्न भरे माहौल में जो हवाई फा​यरिंग की जाती है, उसे हर्ष फायरिंग कहा जाता है. वेस्टर्न कंट्रीज में न्यू ईयर पर हर्ष फायरिंग की जाती है. वहीं भारत के कई राज्यों में खासकर शादी के अवसर पर हर्ष फायरिंग खूब की जाती है. वहीं हर्ष फायरिंग से अलग हवाई फायरिंग अक्‍सर नागरिक सुरक्षा के मकसद से की जाती है. पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ती है.

हवाई फायरिंग केवल सुरक्षा की दृष्टि से स्वीकार्य.

हवाई फायरिंग केवल सुरक्षा की दृष्टि से स्वीकार्य है, अन्यथा हर्ष फायरिंग और हवाई फायरिंग, दोनों ही कानूनी तौर पर अमान्‍य हैं.