“यूथ हॉस्टल का ट्रेकिंग अभियान शुरू”
TLS :- लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने और उनमें ट्रैकिंग के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए ग्वालियर युथ हॉस्टल सोसायटी द्वारा ट्रैकिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें ग्वालियर और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों पर सभी उम्र वर्ग के लोगों को ट्रैकिंग कराई जा रही है इसी तारतम्य ग्वालियर के पास स्थित रानी घाटी पर यूथ हॉस्टल सोसायटी द्वारा ट्रेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान रानी घाटी क्षेत्र में बने प्राचीन मंदिरों, गौशाला और पर्यटक स्थलों का भी ट्रैकिंग में शामिल लोगों ने दीदार किया यहां करीबन 5 किलो लंबी ट्रैकिंग विशेषज्ञ लोगों की मौजूदगी में कराई गई साथ ही लोगों को एक नए स्थल पर भ्रमण करने का मौका भी मिल सका। ट्रेकिंग अभियान के दौरान इस आयोजन में शामिल सभी लोगों को लखेश्वरी देवी के दर्शन भी कराए गए।