ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सड़कों का करने पहुंचे निरीक्षण
समर्थक के पैर कीचड़ से बिगड़े तो मंत्री ने धोए पैर।
ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर शिवराज सरकार के मंत्री व कट्टर सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर चर्चा में हैं। इस बार उनका सड़क पर अपने एक समर्थक के अपने हाथों से पैर धोते हुए VIDEO सामने आया है। वह सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां एक स्थानीय नागरिक व उनके समर्थक के कीचड़ में पैर बिगड़ गए। फिर क्या था, ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल पानी मंगाया और अपने समर्थक के पैर अपने हाथ से धोए हैं और पौंछे भी। इस बारे में ऊर्जा मंत्री का कहना है कि यह उनका फर्ज था।
साल 2023 चुनावी साल है। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। शिवराज सरकार के कई मंत्रियों की इज्जत दांव पर लगी है। विशेषकर सिंधिया समर्थक मंत्रियों को अपना वर्चस्व बनाए रखना है। ऐसे ही एक कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं कि वह जनता के दिल तक पहुंचे। सोमवार सुबह हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया है। ऊर्जा मंत्री मानसिक आरोग्य शाला तिराहा से कोटेश्वर मंदिर तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे यहां वह निरीक्षण कर रहे तो उनके समर्थक भी एकत्रित हो गए और कमियां बताने लगे। इसी समय एक युवक सौरभ शर्मा आया तो कीचड़ होने पर मंत्री से मिलने के लिए वह कीचड़ में पैर रखते हुए चला गया। उसके पूरे पैर कीचड़ में बिगड़ गए। यह देखकर ऊर्जा मंत्री तोमर को काफी बुरा लगा। उन्होंने तत्काल पानी मंगाया और अपने हाथों से उस व्यक्ति के पैर धोए और उनकी समस्या को जाना। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सड़कें जल्दी बन जाएं इससे लोगों को परेशानी न हो।
अचानक सड़क पर आए अपने समर्थक के लिए वहीं बैठकर उसके कीचड़ से बिगड़े पैरों काे अपने हाथों से धोने की घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों के दिल में मंत्री तोमर घर गए। लोगों का कहना था कि यह मंत्री जी की सादगी है कि वह अपने लोगों के लिए इतने सहज व सरल हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब ऊर्जा मंत्री तोमर चर्चा में है। इससे पहले भी वह चर्चा में रहते हैं। कभी वह सफाई करने के लिए गंदे नाले में कूद जाते हैं तो कभी कोई गलती करने पर सार्वजनिक शौचालय साफ करते हुए नजर आते हैं। कभी सड़कें न बनने पर खुद नंगे पैर घूमते हुए नजर आते हैं। अब वह अपने समर्थक व क्षेत्र के लोगों के पैर सडक पर धोते हुए वायरल हुए हैं।