सिख दंगों के चलते गुरुद्वारा प्रबंधक ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के कोमी एकता प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओ ने दिया करारा जबाब
सिख दंगों को लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रबंधक मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर लगाए गए आरोपों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कौमी एकता प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं ने सफाई दी है और कहा है कि देश को सिख राष्ट्रपति, सिख प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री देने वाली कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना ओछी मानसिकता को दर्शाता है मध्य प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ से जुड़े मलकीत सिंह ने कहा कि भाजपा के इशारे पर सिरसा जैसे लोग कांग्रेस और कमलनाथ पर सिख दंगों का आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं और चुनाव आते ही राजनीतिक लाभ के चक्कर में सिख समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं जबकि यही भाजपा किसान आंदोलन के समय से ही पूरी सिख कौम को आतंकवादी साबित करने पर तुली हुई है और किसान आंदोलन में किसानों की हत्या करने वाली मोदी सरकार से आज तक ना तो किसी मृतक किसान को मुआवजा मिला है और ना ही शहीदी दर्जा मिल पाया है कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर आरोप है तो उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई हो रही है और जो आरोपी होंगे उन्हें कोर्ट से सजा मिलेगी.
बाईट,,, मलकीत सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ