“नशे के सौदागरों के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और ग्वालियर क्राइम ब्रांच  की बड़ी कार्रवाई”

मुखबिर द्वारा बताये नंबर का ट्रक वहां से निकला तो उसे रोकर जब चैकिंग की तो उसमें छिपाकर रखा गया गांजा दिखाई दिया।नारकोटिक्स उपायुक्त हेमंत हिंगोनिया ने बताया कि ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लेकर ट्रक से गांजे के पैकेट नीचे उतारे जो संख्या में 120 थे और जब उनका वजन किया तो वो 260 किलोग्राम के करीब था।

ग्वालियर । नशे के सौदागरों के खिलाफ ग्वालियर में जारी अभियान में आज केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और ग्वालियर क्राइम ब्रांच  ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के कब्जे से 260 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।  गांजे की ये बड़ी खेप आंध्र प्रदेश से आ रहा था और उत्तर प्रदेश जा रहा था। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ग्वालियर और ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एक संयुक्त कार्यवाही कर एक ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। नारकोटिक्स को  सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के नंबर वाले एक ट्रक में छिपाकर बड़ी मात्रा में गांजा पास हो रहा है।

नारकोटिक्स विभाग ने ग्वालियर पुलिस से सहयोग मांगा , एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने अपनी टीम नारकोटिक्स टीम के साथ सहयोग के लिए दी। टीम ने संयुक्त रूप से दतिया डगराई टोल प्लाजा पर निगाह रखना शुरू की।  कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये नंबर का ट्रक वहां से निकला तो उसे रोकर जब चैकिंग की तो उसमें छिपाकर रखा गया गांजा दिखाई दिया।नारकोटिक्स उपायुक्त हेमंत हिंगोनिया ने बताया कि ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लेकर ट्रक से गांजे के पैकेट नीचे उतारे जो संख्या में 120 थे और जब उनका वजन किया तो वो 260 किलोग्राम के करीब था। नारकोटिक्स विभाग ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग के लिए उनकी सराहना की है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।