अब कोरोना के सभी प्रतिबंधों से मध्य प्रदेश मुक्त, नाइट कर्फ्यू उठा, सख्ती से करना होगा गाइड लाइन का पालन
गृह मंत्री ने कहा- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद किया फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया। अब कोरोनाकाल के सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं, परंतु सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करना होगा। कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में करीब दो साल से नाइट कर्फ्यू जारी था। इसे समाप्त करने के लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज से एमपी में नाइट कर्फ्यू उठा लिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद ये फैसला किया। अब पूरी तरह से एमपी में कोरोना के सभी तरह के प्रतिबंधों से मुक्ति मिल गई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लेकिन अभी कोरोना गया नहीं है। सोमवार को भी 7 हजार सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसलिए सारे एहतियात बरतने जरूरी हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी को करना होगा।