दलितों के खिलाफ मारपीट के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

दलितों के खिलाफ मारपीट के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

ग्वालियर 
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इस्लामपुरा में रहने वाले आसिफ खान और शानू खान के परिजनों ने एसपी के यहां आवेदन देकर अपने विरुद्ध दर्ज मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना है कि पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई शाकिर अली के इशारे पर उनके खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पहला मुकदमा 28 दिसंबर को दर्ज किया गया था। इसके बाद 6 जनवरी को दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ही घटनाओं में फरियादी को न तो कथित रूप से आरोपी बनाए गए लोग जानते थे और न ही उनकी कोई दुश्मनी थी। बावजूद इसके इसके आसिफ असलम और शानू खान के खिलाफ पुलिस ने दो-दो झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। फरियादी पक्ष ने कहा है कि उनका मकान को लेकर पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई शाकिर अली से विवाद चल रहा है। अपने विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए उसने दलित उत्पीड़न और घर में घुसकर मारपीट करने और गोली चालन जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया है कि इस मामले में जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच सीएसपी शुभा श्रीवास्तव को सौंपी गई है ।
बाइट- सोफिया खान पीड़ित महिला
बाइट षियाज के एम...एएसपी