सुशांत सिंह राजपूत केसः रिया से आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगी सीबीआई

सुशांत सिंह राजपूत केसः रिया से आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगी सीबीआई

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज दूसरे दिन फिर पूछताछ करेगी। रिया को सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और केशव बचनेर के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं। ये तीनों डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। 

इस मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। एनसीबी ने मुंबई में 2 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार किए हैं।

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से 10 घंटे पूछताछ की थी। रिया सुबह करीब 11 बजे डीआरडीओ गेस्ट पहुंची और रात को नौ बजे वहां से निकलीं। इसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अपनी सोसायटी में कुछ पत्रकारों पर हंगामा करने की शिकायत दर्ज करवाई। बाद में पुलिस की टीम उन्हें घर तक छोड़ने गई।

एनसीबी जल्द ले सकती है रिया का ब्लड सैंपल
सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गौरव आर्या को समन देकर 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था। एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुशांत की बहन ने पूछा- रिया महंगे वकील की फीस कैसे दे रही हैं
रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, "खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी डील की कोशिश मैंने सुशांत से मिलने से पहले ही शुरू कर दी थी। मैंने उस प्रॉपर्टी के 74 लाख रुपए चुकाए हैं। इसमें से 50 लाख रुपए का लोन एचडीएफसी बैंक से लिया था। अब भी लोन चुका रही हूं। 17 हजार रुपए ईएमआई है। अब पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी खराब चुकी है।"

रिया के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "आपको इस बात की चिंता है कि ईएमआई कैसे भरेंगी। मुझे बताइए कि आप देश के सबसे महंगे वकील को पैसे कहां से दे रही हैं?" श्वेता ने रिया को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है।