भाजपा के नामांकन में देरी से ग्वालियर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में अटकलें तेज

भाजपा के नामांकन में देरी से ग्वालियर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में अटकलें तेज

भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी भी ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ऐसे में दक्षिण विधानसभा से मुख्य दावेदार और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने अपनी नाराजगी पर सफाई देते हुए कहा है कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी आदेश देगी उसे निर्णय का पालन करूंगा, और पार्टी जिसे भी उम्मीदवार मनाएगी उसे  विजय बनाने के लिए हम सब पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा की टिकट वितरण को लेकर कोई नाराजगी नहीं है वहीं केंद्रीय मंत्री  सिंधिया के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि मुझे और दक्षिण विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ता को खुशी होगी अगर सिंधिया जी उम्मीदवार बनते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं टिकट मांगा ही नहीं है और पिछले चार बार भी पार्टी ने एक जिम्मेदार कार्यकर्ता समझते हुए जो जिम्मेदारी थी उसे पूरा करने का प्रयास किया.
बाइट-नारायण सिंह कुशवाहा,पूर्व मंत्री
बाइट-अभय चौधरी, जिला अध्यक्ष, बीजेपी
बाइट-आरपी सिंह,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता