बुधवार दोपहर से लापता युवक की लाश आखिरकार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बहोडापुर इलाके में स्थित सागर ताल से ढूंढ निकाली।

बुधवार दोपहर से लापता युवक की लाश आखिरकार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बहोडापुर इलाके में स्थित सागर ताल से ढूंढ निकाली।

ग्वालियर बुधवार दोपहर से लापता युवक की लाश आखिरकार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बहोडापुर इलाके में स्थित सागर ताल से ढूंढ निकाली। महल गांव सिटी सेंटर का रहने वाला सद्दाम खान पंक्चर जोड़ने का काम करता था। घर वालों के मुताबिक पहले उसका दिमाग कुछ खराब था लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था।बुधवार को वह अपनी दुकान पर जाने के लिए दोपहर दो बजे निकला था इसके बाद से वह लौटकर नहीं आया। घर वालों ने  उसे काफी ढूंढा देर शाम उसकी बाइक और चप्पल सागर ताल के पास राखी मिली।घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन रात होने के कारण सद्दाम की खोजबीन नहीं हो सकी ।गुरुवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों की मदद से सद्दाम की लाश ढूंढने की कोशिश की गई। गोताखोरों द्वारा डाले गए आंकड़े में सद्दाम की लाश फंस गई। इसके बाद उसे बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेजा गया। घर वालों के मुताबिक सद्दाम को कोई परेशानी नहीं थी। उसका मानसिक संतुलन पूर्व में खराब था लेकिन वह इलाज के बाद ठीक हो गया था फिर अचानक आत्मघाती जैसा कदम उसने क्यों उठाया इसे लेकर उन्हें भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। पुलिस  फिलहाल सद्दाम की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-कौशलेंद्र सिंह,विवेचना अधिकारी, बहोड़ापुर, ग्वालियर
बाइट-शाहरुख खान,मृतक के परिजन