राजनीति ने भुलाए नियमः भाजपा सदस्यता अभियान और कांग्रेस विरोध में व्यस्त, जनता ‘का’रोना

राजनीति ने भुलाए नियमः भाजपा सदस्यता अभियान और कांग्रेस विरोध में व्यस्त, जनता ‘का’रोना

ग्वालियर में भाजपा के महासदस्यता अभियान को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है। कोरोना ब्लास्ट की संभावना को देखते हुए आम जनता से लेकर कांग्रेस-आप तक विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस पूरी राजनीति के बीच पार्टियों ने जरूरी और मूलभूत नियम तक उठाकर ताक पर रख दिए। एक तरफ बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा, लेकिन लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े नेता-मंत्री तक शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए सुबह नौ बजे से शिंदे की छावनी स्थित कार्यालय पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। जैसे ही ये कार्यकर्ता फूलबाग गुरुद्वारे तक पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच डीडी मॉल के सामने रोड पर जाम लग गया और लोग लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे।

कांग्रेसियों ने लगाए ‘टाइगर गद्दार है’ के नारे

मौके पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ‘टाइगर गद्दार है’ के नारे लगाए। यहां विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ‘टाइगर गद्दार है’ के नारे लिखी तख्तियां पकड़ रखी थीं।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

शिंदे की छावनी इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।