भाजपा के सदस्यता समारोह पर शुरू हुई कंट्रोवर्सी, आप देगी धरना और कांग्रेसी दिखाएंगे काले झंडे

भाजपा के सदस्यता समारोह पर शुरू हुई कंट्रोवर्सी, आप देगी धरना और कांग्रेसी दिखाएंगे काले झंडे

भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर में तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह को लेकर अब पॉलिटिकल कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश स्तर के बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। इसको लेकर शहर के लोग पहले से ही सवाल खड़े कर रहे थे कि कोरोना काल में आम लोगों को शादी समारोह के लिए परमिशन लेने के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाना पड़ रहे थे और शहर के व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद करना पड़ रही थीं, क्योंकि आम लोगों के समारोह की वजह से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बताया जाता रहा। ऐसे में भाजपा जैसी जिम्मेदार पार्टी द्वारा खुलेआम हजारों की संख्या में भीड़ को एकत्रित कर सदस्यता अभियान चलाना नैतिक तौर पर गलत और संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बेहद खतरनाक है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फैसला किया है कि उनके अधिकतर विधायक शनिवार को फूलबाग मैदान में जाकर काले झंडे दिखाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। वही आम आदमी पार्टी की नेता मनीक्षा तोमर ने बताया कि उनके पार्टी के नेता कार्यक्रम स्थल फूलबाग मैदान पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।