चीन से आई धमकी: प्रतिस्पर्धा में आया भारत तो सबसे ज्यादा होगा तबाह
लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर 29-30 अगस्त की दरमियानी रात घुसपैठ का प्रयास फेल होने के बाद में चीनी मीडिया बौखला गया है। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि भारत अगर चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करता है तो चीन उसकी सेना को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है। चीनी और भारतीय सेना में लद्दाख के बीच पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक चोटी को लेकर ताजा झड़प हुई।
आर्मी अफसरोंं की मीटिंग जारी
लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच भारत-चीन के आर्मी अफसर लगातार दूसरे दिन मीटिंग कर रहे हैं। पैंगोग त्सो झील के दक्षिणी किनारे की एक पहाड़ी पर चीन के कब्जे की नाकाम कोशिश के बाद ये बातचीत की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर लेवल के अधिकारी चर्चा में शामिल हैं। ये मीटिंग चुशूल सेक्टर में नियंत्रण रेखा से 20 किलोमीटर दूर स्थित मोल्दो में हो रही है। वहीं एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीनी सेना ने लद्दाख से लगे होतान एयरबेस पर जे-20 फाइटर प्लेन तैनात किए हैं। कैलाश-मानसरोवर झील के किनारे जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं।