उज्जैन में PM मोदी नहीं कर सके बाबा महाकाल का जलाभिषेक, यह है वजह

उज्जैन में PM मोदी नहीं कर सके बाबा महाकाल का जलाभिषेक, यह है वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

11 अक्टूबर 22।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शायं 6 बजे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। लेकिन वे बाबा महाकाल का जलाभिषेक नहीं कर सके। मंदिर के एक पुजारी न बताया कि शाम 5 बजे के बाद मंदिर में जलाभिषेक नहीं किया जाता हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)का कहना है कि पौराणिक नगरी उज्जैन के वैभव, परम्पराओं, धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा श्री महाकाल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बनाई गई प्रभावी विकास योजना अब मूर्तरूप ले रही है। प्रधानमंत्री गरिमामय समारोह में योजना के प्रथम चरण के कार्यो का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे हैं।

मंदिर के एक पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि(Jalabhishek is not done in the temple after 5 pm) शाम 5 बजे के बाद मंदिर में जलाभिषेक नहीं किया जाता। और यहीं है कि पीएम मोदी को जलाभिषेक का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत(Artists from 6 states will perform) 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है।