मकर सक्रांति के पावन अवसर पर व्रजभूमि वृंदावन में हुआ गंगाधाम आश्रम निर्माण के लिए भूमिपूजन

महामण्डलेश्वर संतोष गुरुजी के संरक्षण एवं गंगाजगद्गुरु धाम ग्वालियर के संस्थापक आनंदेश्वर महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

मकर सक्रांति के पावन अवसर पर व्रजभूमि वृंदावन में हुआ गंगाधाम आश्रम निर्माण के लिए भूमिपूजन

मकर सक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को महामण्डलेश्वर संतोष गुरुजी के संरक्षण एवं गंगाजगद्गुरु धाम ग्वालियर के संस्थापक आनंदेश्वर जी महाराज के पावन सानिध्य में भगवान कृष्ण एवं परमसखा सुदामा की नगरी व्रजभूमि वृंदावन में गंगाधाम आश्रम निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ, जिसमें अतिथिगण विण्णुकान्त शास्त्री (वृंदावन), आचार्य वालेन्दु द्विवेदी, समाजसेवी सुरेन्द्र शर्मा तथा देशभर से पधारे भक्तजन उपस्थित रहे।

सौभाग्य की बात यह है कि इस आश्रम के निर्माण हो जाने से देश-प्रदेश ही नहीं, चंबल के लोगों को बांके विहारी के दर्शन की लालसा पूर्ण होगी और भगवान वासुदेव की कृपा अनंत होगी।