वीआईएसएम हाॅस्पिटल में लगे चिकित्सा शिविर में 60 से अधिक रोगीजनों ने लाभ लिया 

यहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है और आसपास ही नहीं, दूरदराज के लोग भी अपनी चिकित्सा के लिए आते हैं

वीआईएसएम हाॅस्पिटल में लगे चिकित्सा शिविर में 60 से अधिक रोगीजनों ने लाभ लिया 

ग्वालियर। वीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित वीआईएसएम हाॅस्पिटल ने गत दिवस जौरासी हनुमान मंदिर परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित जांचें की गईं एवं उनकी चिकित्सा की गई। वीआईएसएम हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने विशेषकर महिलाओं एवं वृद्धजनों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। शिविर में लगभग 60 से अधिक रोगीजनों को चिकित्सा लाभ दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि वीआईएसएम हाॅस्पिटल अपनी स्थापना के समय से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहा है। हमारे हाॅस्पिटल का एक ही मिशन है मानवता की सेवा, इसी उद्देश्य के लिए हाॅस्पिटल में प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क ओपीडी रखी जाती है, जिसमें विशेषज्ञ डाॅक्टर्स द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही आयुष्मान योजना से सम्बद्ध होने से वीआईएसएम हाॅस्पिटल में चिकित्सा लाभ ले रहे लोगों को योजना का लाभ मिलने लगा है। अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, जिसमें न केवल आसपास के बल्कि दूरदराज के लोग भी अपनी चिकित्सा के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यह 2021 वर्ष का पहला चिकित्सा शिविर है एवं समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर वीआईएसएम हाॅस्पिटल के सुप्रिटेंडेंट डाॅ. हाकिम सिंह दण्डौतिया ने उपस्थितजनांे को बीमारियों से बचने के तरीके बताते हुए प्राथमिक चिकित्सा के टिप्स दिए। शिविर में डायरेक्टर मनोज कुमार एवं अस्पताल के डाॅक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ के सदस्यगण उपस्थित रहे।