सांसद व मंत्री के न आने से नहीं हो सका मेला के आयोजन का फैसला, क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में 23 को होगा निर्णय

सांसद व मंत्री के न आने से नहीं हो सका मेला के आयोजन का फैसला, क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में 23 को होगा निर्णय

ग्वालियर। क्राइसेस मैनेजमेंट की गत दिवस हुई बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। आगामी बैठक 23 जनवरी को पुनः आयोजित की जायेगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित हुई। ग्वालियर व्यापार मेला आयोजन के संबंध में आयोजित इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, एडीएम किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं मेला विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के न होने और समिति के अन्य सदस्यों के न होने के कारण मेला आयोजन के संबंध में कोई निर्णय आज नहीं लिया गया। मेले के आयोजन के संबंध में आगामी बैठक 23 जनवरी को आयोजित की जायेगी। बैठक में क्षेत्रीय सांसद एवं मंत्रीगण शहर से बाहर होने के कारण यह बैठक 23 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले के साथ ही अन्य विषयों को भी आगामी बैठक में रखने पर निर्णय लिया गया।