शिव मंदिर में पूजा करने गए 26 साल के CA स्टूडेंट की मौत, हादसा या हत्या !

मंदिर में युवक की मौत, हत्या नहीं हादसा। मूर्ति पर गिरने से मौत। फ़ोरेंसिक जाँच में खुलासा।वहीं दूसरी ओर मृतक का भाई इसे हत्या का मामला बता रहा है।

-शिव मंदिर में पूजा करने गए 26 साल के CA स्टूडेंट की मौत.
 -छात्र के सिर पर पीछे से सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या, ऐसा मृतक के भाई का बयान.
 -छात्र रिंकू उर्फ अमर रजक की हत्या 
गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के ठीक सामने मंदिर में हत्या/हादसा से फैली सनसनी
-पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी.
-जनक गंज थाना क्षेत्र का मामला. 
-पुलिस का कहना है कि यह हत्या नहीं हादसा है, मूर्ति पर गिरने से मौत। फ़ोरेंसिक जाँच में खुलासा.
-वहीं दूसरी ओर मृतक का भाई  इसे हत्या का मामला बता रहा है।