बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ धरना दिया

बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ धरना दिया

ग्वालियर शहर में बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है कांग्रेस नेता और ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री के खिलाफ ताल ठोकने वाले सुनील शर्मा द्वारा ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने ही धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. सुनील शर्मा के साथ यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

ग्वालियर शहर सहित पूरे प्रदेश में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा द्वारा आज रेस कोर्स रोड स्थित प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से विधायक है प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर धरना देकर विरोध प्रकट किया गया खास बात यह रही कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथ में पंखा लेकर धरना स्थल पर बैठे सुनील शर्मा ने कहा कि प्रद्युम्न सिंह तोमर तुम्हारे राज में पंखा आ गया जनता के हाथ में यह वही प्रद्युम्न तोमर है कि जब किसी गरीब का कनेक्शन का
कटता था तो नशेनी लेकर उसका कनेक्शन जोड़ने खंबे पर चढ़ जाते थे. और आज गरीब के घर अंधेरा किया जा रहा है दनादन बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं अनाप-शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं सुनील शर्मा ने कहा कि मैं सीएम शिवराज सिंह को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने कहा था कि अगर ₹100 से ज्यादा बिल आए और कनेक्शन काटे तो शिवराज आपका कनेक्शन जोड़ने आएगा तो आज आपकी कथनी करनी  में अंतर क्यों है.

बाईट,,, सुनील शर्मा कांग्रेस नेता ग्वालियर