एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर जाकर खुद को पेट में गोली मार ली

एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर जाकर खुद को पेट में गोली मार ली

ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के देव नगर इलाके में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर जाकर खुद को गोली मार ली। पेट में गोली लगने के बाद गंभीर हालत में युवक को जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है ।जहां युवक का ऑपरेशन कर उसके पेट से गोली निकलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पता चला है कि नीरज उर्फ विकास परिहार गड्ढे वाले मोहल्ले में रहता है। यह सुबह बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ देवनगर में अपनी कथित प्रेमिका युवती के घर पहुंचा। विवाहिता का पति उस समय अपने तेल मिल पर काम करने के लिए चला गया था। घर में उसकी पत्नी अकेली थी। युवती ने विकास उर्फ नीरज को घर से चले जाने को कहा तो उसने कट्टा निकाल लिया ।इस पर युवती ने युवक को कमरे में बंद कर दिया और अपनी मां को फोन लगा दिया। इस बीच नीरज उर्फ विकास ने कट्टे से अपने पेट में गोली मार ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पता चला है कि इस विवाहित युवती को विकास एक बार पहले भी अपने साथ भगा कर ले गया था। युवती से विकास की पुरानी पहचान है। लेकिन वह अब उसके साथ रहना नहीं चाह रही थी। इसी को लेकर विकास शुक्रवार सुबह उसके देवनगर स्थित घर पर पहुंच गया और अपने साथ चलने के लिए दवाब बनाने लगा ।युवती ने जब विकास की बातों का विरोध किया तो उसने जेब से कट्टा निकाल लिया। वो विवाहिता को धमकाने लगा ।इस पर युवती ने अपनी मां को फोन किया। इस बीच विकास ने कट्टे से खुद को गोली मार ली ।फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके से कट्टे को भी बरामद कर लिया है।
बाइट-शशि साहू,युवती की मां
बाइट-आशीष शर्मा,विवेचना अधिकारी,थाना झांसी रोड़,ग्वालियर