ग्वालियर शहर में आधा दर्जन घरों से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी ले गए चोर

ग्वालियर शहर में आधा दर्जन घरों से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी ले गए चोर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में पुलिस गश्त करती रही और शातिर चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे आधा दर्जन सूने पड़े घरों के ताले चटकाकर घरों में रखे नगदी-गहने पार कर दिए। घटना थाटीपुर, गोला का मंदिर, विश्वविद्यालय और उटीला थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब चोरों की तलाश के लिए घरों के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है जिससे चोरों की तलाश की जा सके।

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामसेवक मौर्य बीते रोज परिवार के साथ हुरावली में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखे दो सोने की बेसर, एक जोडी टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, तीन नाक की लोग, एक चांदी की करधोनी, पांच जोडी पायलों के साथ नगदी पार कर दी।

वहीं गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी निवासी श्रीकिशन परिहार पुत्र हाकिम सिंह बीते रोज परिवार के साथ पारसेन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। चोरों ने सूना घर देखकर ताले चटकाए और अलमारी में रखे जेवर के साथ ही नगदी पार कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।

उटीला थाना क्षेत्र स्थित पंचायत भवन में धावा बोलकर चोर कम्प्यूटर, एलईडी सहित करीब सवा लाख रुपए से ज्यादा का माल पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब सरपंच सहित अन्य सदस्य पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद सरपंच हरेन्द्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी योगेन्द्र बाबू के घर का ताला चटकाकर चोरों ने नगदी व गृहस्थी का सारा सामान पार कर दिया। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।