विष्णु कांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में दी सफाई,

साधा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निशाना

विष्णु कांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में दी सफाई,

कौमी एकता एवं कॉंग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गांधी वादी नेता विष्णु कांत शास्त्री ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा द्वारा उनके खिलाफ की गई निलम्बन की कार्यवाई को पूरी तरह से गलत बताया है उन्होंने अपनी सफाई मे कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रच कर और गलत आरोप लगाकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित किया गया है. दरअसल विष्णु कांत पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कॉंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ नारेबाजी की है. जिस पर विष्णु कांत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी सफाई पेश की भावुक होकर  आंखों में आंसू भरकर पत्रकारों के सामने पहुंचे विष्णु कांत का कहना है कि उन्होंने प्रियंका गांधी नहीं बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़िलाफ़ नारेबाजी की थी और जिला कॉंग्रेस कमेटी में मौजूद सिंधिया समर्थक नेताओ ने सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करने पर उन पर यह कार्यवाही की है जो कि पूरी तरह गलत है इस संबंध में जब कांग्रेस के अन्य नेताओं से भी उन्होंने अपनी सफाई पेश की तो सिंधिया के डर से कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है विष्णु कांत शास्त्री का कहना है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बावजूद उनके समर्थक नेताओं द्वारा अभी भी जिला कांग्रेस कमेटी में कब्जा जमाया हुआ है और वे खुलकर सिंधिया का समर्थन करते हैं. और इसीलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. उनकी मांग है कि जिला कांग्रेस कमेटी से सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेताओं को बाहर किया जाए अन्यथा आने वाले चुनाव में इन नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाया जाएगा. इस दौरान अपनी सफाई देते हुए विष्णु कांत शर्मा भावुक होते ही नजर आए और पत्रकारों को रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया. 

बाईट,,,, विष्णु कांत शास्त्री, गांधीवादी कांग्रेस नेता