ग्वालियर के आंतरी थाना की 100 डायल पर इवेंट आया कि एक महिला आंतरी के पास ऐराया फाटक पर ट्रेन से कटने के लिए जा रही है

ग्वालियर के आंतरी थाना की 100 डायल पर इवेंट आया कि एक महिला आंतरी के पास ऐराया फाटक पर ट्रेन से कटने के लिए जा रही है

ग्वालियर के आंतरी थाना की 100 डायल पर इवेंट आया कि एक महिला आंतरी के पास ऐराया फाटक पर ट्रेन से कटने के लिए जा रही है जिसकी सूचना पर तत्काल हंड्रेड डायल व थाने से थाना प्रभारी आंतरी उपनिरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया अन्य बल के साथ मौके के लिए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर रवाना हुए अंधेरे में काफी खोजबीन करने के बाद ऐराया फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला मिली जिसने काफी पूछताछ के बाद अपना नाम अरुणा बताया जो कि 25 वर्ष की थी और प्रेम नगर मोहल्ला आंतरी की निवासी बताया महिला मानसिक रूप से परेशान थी महिला को उसके पति भूपेंद्र बघेल को थाने पर बुलाकर उसे सुपुर्द किया और घर भेज दिया।