गोश पुरा नंबर 2 में एक ही परिवार की महिला व भाई बहन को मारे चाकू

गोश पुरा नंबर 2 में एक ही परिवार की महिला व भाई बहन को मारे चाकू

ग्वालियर ब्रेकिंग
गोश पुरा नंबर 2 में एक ही परिवार की महिला व भाई बहन को मारे चाकू,
पड़ोस में ही रहने वाले नशेड़ी व उसके दो भाइयों ने किया हमला,
हंगामे के दौरान पड़ोसियों ने एक आरोपी मोहन कुशवाहा को पकड़ा,
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,
चाकूबाजी की वारदात के पीछे कारणों का अब तक नहीं हुआ है खुलासा,
घायल परिवार ने भी नहीं जताई है किसी भी तरह की दुश्मनी की आशंका,
हमला करने वाले के बारे में बताया गया कि वहां नशे का है आदि,
पुलिस दो अन्य आरोपियों की कर रही तलाश।