चुनाव आयोग ने मंत्री मोहन यादव पर लगाया एक दिन का बैन, मंत्री उषा ठाकुर और गिर्राज दंडोतिया को थमाया नोटिस

चुनाव आयोग ने मंत्री मोहन यादव पर लगाया एक दिन का बैन, मंत्री उषा ठाकुर और गिर्राज दंडोतिया को थमाया नोटिस

चुनावी सभाओं में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले में चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो, साक्षात्कार और मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने से रोक लगा दी है। अब यादव 31 अक्टूबर यानि आज किसी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं चुनाव आयोग ने एमपी की मंत्री उषा ठाकुर को भी नोटिस जारी किया है। 20 अक्टूबर को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने ऐसा बयान दिया था कि 'धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपा रही है।'
उन्हें भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, मोहन यादव ने एक सभा में कहा था कि हमारे कार्यकर्ता उठा ले जाएंगे। इसके साथ ही दिमनी में मंत्री गिर्राज दंडोतिया के कमलनाथ को लेकर दिए गए बयान पर नोटिस दिया है। दंडोतिया ने कहा था कि आइटम वाला बयान यहां दिया होता, तो उनकी लाश जाती।