अमेरिका ने की इनाम की घोषणाः आतंकी मीर की जानकारी दो, 50 लाख डॉलर पाओ

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है लश्कर-ए-तैयबा का साजिद मीर 26-11के हमले में 166 लोग मारे गए थे

अमेरिका ने की इनाम की घोषणाः आतंकी मीर की जानकारी दो, 50 लाख डॉलर पाओ

मुंबई में हुए 26-11 के हमलों के 12 वर्षों बाद पाकिस्तान ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के 19 आतंकवादियों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए “सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों” की सूची में रखा तो जरूर लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए उसने कोई गंभीर प्रयास नहीं किए और न ही उन 7 आतंकियों को दंडित करने की कोई कोशिश की, जो यहां मुकदमे का सामना कर रहे हैं. इस मामले में अब अमेरिका ने लश्कर के आतंकी साजिद मीर के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर तक इनाम देने की घोषणा की है. भारत भी पिछले कई वर्षों से मीर की तलाश में जुटा है. अमेरिका की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनसार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ सदस्य साजिद मीर की मुंबई हमले में संलिप्तता पाई गई है. इस मामले में उसकी तलाश है. मीर के बारे में सूचना देने वाले को उसकी गिरफ्तारी के बाद 50 लाख डॉलर तक इनाम दिया जाएगा.