तेज प्रताप के बंगले से लाखों की चोरी, नौकर पर लगाया आरोप, रिपोर्ट की

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के पटना वाले घर से लाखो की चोरी हो गई है। तेज प्रताप कुछ दिन पहले ही अपनी मां राबड़ी देवी के साथ शिफ्ट हुए हैं।

तेज प्रताप के बंगले से लाखों की चोरी, नौकर पर लगाया आरोप, रिपोर्ट की
तेज प्रताप ने अपने ही नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने नौकर पर चोरी का आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में आवेदन दे दिया है। उनके अनुसार उनके पटना स्थित सरकारी आवास 27 मई को चोरी हुई है। जिसमें उनके कई कीमती सामानों चुरा लिए गए है।

15 जून 22। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के पटना वाले घर से लाखों की चोरी हो गई है। तेज प्रताप कुछ दिन पहले ही अपनी मां राबड़ी देवी के साथ शिफ्ट हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी अपने नौकर को दे दी है। 
नौकर पर लगाया चोरी का आरोप 
तेज प्रताप ने अपने ही नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने नौकर पर चोरी का आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में आवेदन दे दिया है। उनके अनुसार उनके पटना स्थित सरकारी आवास 27 मई को चोरी हुई है। जिसमें उनके कई कीमती सामानों चुरा लिए गए है।
उन्होंने अपने चोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सरकारी आवास से आईफोन समेत तीन बैग की चोरी हुई है। उन्होंने इस चोरी के मामले में अपने नौकर चंदन को आरोप बताया है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को आवेदन भी दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने नौकर पर अपनी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि तेज प्रताप को पटना में सरकारी आवास के तौर पर दो स्टैंड रोड का बंगला आवंटित है, लेकिन वो इस समय वो अपनी मां के साथ रहे हैं। 
इसके अलावा उन्होंने अपने आवास के सुरक्षाकर्मियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उन्होंने अलग से पुलिस मुख्यालय में की है।