बीजेपी और शिवराज सरकार पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

बिजली का बिल माफ करने की झूठी घोषणा को लेकर डाला

बीजेपी और शिवराज सरकार पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप

विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा 70 लाख बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं के 450 करोड रुपए माफ करने की घोषणा पर.. कांग्रेस को ऐतराज है.. कांग्रेस ने शिवराज सरकार और ऊर्जा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनावी समय में बीजेपी सरकार और उसके मंत्री भ्रम फैला रहे हैं.. जनता के बिजली के बिल माफ कर दिए गए हैं.. यदि ऐसा हकीकत में है तो मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री उपभोक्ता को वॉण्ड भर कर दे.. और अगर बिजली के बिलों को फ्रिज किया गया है तो स्थिति स्पष्ट करें.. जनता के वोट को हड़पने की जो कोशिश बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही है... उसी के विरोध में कांग्रेस क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी है.. और यहां भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी तब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती... जनता जनार्दन की मेहनत की गाड़ी कमाई को लूटने का काम 19 सालों से बीजेपी सरकार करती चली आ रही है... लेकिन चुनाव के वक्त ही बीजेपी सरकार को जनता की याद आई है.. गौरतलाब है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा और शहर में हो रही घोषित और घोषित विद्युत कटौती, बिजली के बिलों में जोड़कर आ रही आंकलित खपत और बिजली के बिल माफ करने की झूठी घोषणा को लेकर कांग्रेस शहर के बहोड़ापुर चौराहे पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गई है।

बाइट- योगेंद्र तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता।