दोस्तों को कर्ज न देने पर युवक ने लगाई फांसी

दोस्तों को कर्ज न देने पर युवक ने लगाई फांसी

दोस्तों द्वारा कर्ज पर रुपए लेकर वापस नहीं देने से परेशान एक युवक ने आखिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना झांसी रोड इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हाउस पहुंचा दिया है और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है, अब इसकी पड़ताल की जाएगी। वही मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. 

दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी के पास गड्ढे वाला मोहल्ले में रहने वाला राजेंद्र दौहरे पुत्र देवी सिंह उम्र 29 साल यहां अकेला रहता था। उसके परिजन दतिया स्थित भांडेर में रहते हैं। राजेंद्र ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रहने वाले सोनू गोस्वामी की नजर कमरे की खिड़की के जरिये अंदर पड़ी तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उसने राजेंद्र के पिता को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह ग्वालियर आए। राजेंद्र अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर झांसी रोड थाने की फोर्स पहुंच गई और मृतक के शव को पीएम हाउस पहुंचाया गया है मृतक के पिता देवी सिंह का कहना है कि राजेंद्र ने सोनू गोस्वामी राजू शर्मा और आरके गोयल नाम के व्यक्ति को जमीन खरीदने एवं एक रिश्तेदार की नौकरी लगवाने के लिए लाखों रुपए दिए थे जो कि उनके द्वारा वापस नहीं किए जा रहे थे उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। अब पुलिस जांच के बाद इसमें आगामी कार्रवाई करेगी।

बाईट:- देवी सिंह मृतक के पिता
बाईट:- देवेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक थाना झांसी रोड