रांची एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF जवानों ने संभाला मोर्चा
28 जुलाई 22। इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद CISF के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहीं धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई।
हालांकि इस मामले पर फिलहाल एयपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कोई भी अधिकारी काफी देर तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। लेकिन, अब रांची एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने धमकी मिलने की खबर की पुष्टि की है। केएल अग्रवाल ने बताया कि धमकी का कॉल आया था। लेकिन, जांच के बाद ये कॉल HOAX कॉल निकला। धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट एरिया में सर्च अभियान चलाया गया।
रांची एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार शुरुआती जांच में यह धमकी भरा कॉल डराने वाले कॉल था। वैसे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।