डबरा कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने पार्षद बेचे तो वही कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती ने खरीदें

*कट्टर सिंधिया समर्थक एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेसी विधायक सुरेश राजे की आपस में हुई नोकझोंक से जनता के सामने आया लोकतंत्र की हत्या करने वाला चेहरा. *वायरल वीडियो में इमरती ने माना बाल सुधार केंद्रों में अंडा चिकन गृहमंत्री नरोत्तम की वजह से बंद हुआ*

*TLS  ब्रेकिंग:-* 
*कट्टर सिंधिया समर्थक एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेसी विधायक सुरेश राजे की आपस में हुई नोकझोंक से जनता के सामने आया लोकतंत्र की हत्या करने वाला चेहरा।*
*वायरल वीडियो की माने तो डबरा कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने पार्षद बेचे तो वही कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती ने खरीदें*
*वायरल वीडियो में  इमरती ने माना बाल सुधार केंद्रों में अंडा चिकन गृहमंत्री नरोत्तम की वजह से बंद हुआ*
*पोषण आहार घोटाला सिद्ध होने पर गिर सकती है सिंधिया कट्टर समर्थक इमरती पर गाज*
TLS :-डबरा:- कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाली पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में लघु एवं उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे आज एक अवसर पर आमने-सामने हुए जिसमें जनता के सामने ही दोनों की नोकझोंक हो गई  वायरल वीडियो में इमरती देवी ने माना कि अंडा व चिकन नरोत्तम की वजह से बाल सुधार केंद्रों में बंद हुआ
 वायरल वीडियो में सिंधिया कट्टर समर्थक इमरती ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने उनको छह पार्षद बेचे दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक इतनी ज्यादा थी कि वायरल वीडियो में एक दूसरे के आरोप स्वीकारते हुए भी नजर आए सुरेश राजे ने इमरती देवी को बिकाऊ बताया पार्षद खरीद-फरोख्त का मामला सामने आने के बाद अब देखना यह होगा कि दोनों ही पार्टियां अपने नेताओं के खिलाफ क्या एक्शन लेती हैं  फिलहाल खरीद-फरोख्त मामले में दोनों ही पार्टियों की चुप्पी क्या इस वीडियो के वायरल होने के बाद टूटेगी
 तो वहीं दूसरी तरफ से पोषण आहार घोटाले मामले मैं जहां कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है कि चारा घोटाले की तर्ज में ही पोषण आहार घोटाला हुआ है तो वही भाजपाई पोषण आहार घोटाले को कमलनाथ सरकार के दौरान का बता रहे हैं यदि पोषण आहार घोटाला सिद्ध हुआ तो दोनों ही शर्तों में सिंधिया कट्टर समर्थक इमरती देवी का फसना लगभग तय है क्योंकि कमलनाथ सरकार के दौरान इमरती देवी महिला एवं बाल विकाश कल्याण मंत्री थी,सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद भी इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला था हालांकि उप चुनाव में वह चुनाव हार गई थी जिसके बाद उन्हें लघु एवं उद्योग विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है अक्सर इमरती देवी विवादों में घिरी रहती हैं और उनके इस प्रकार के वीडियो लगातार वायरल होते हैं अब इस  खरीद-फरोख्त वाले वीडियो के वायरल होने के बाद देखना यह होगा कि भाजपा संगठन इमरती के खिलाफ क्या एक्शन लेती हैं

#congress #BJP #HorseTrading #corruption #CorruptGovernment #JyoriradityScindhia #Drnarottammishra #ImartiDevi #Sureshraje