एमपी की कैबिनेट बैठक कल: मंत्री अपने विभाग को मिले लक्ष्य पर अब तक हुई प्रगति का देंगे ब्यौरा

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह करेंगे मंथन, कोलार डैम रेस्ट हाउस में बैठक होगी, सभी 30 मंत्रियों को मंत्रालय से मिली सूचना

एमपी की कैबिनेट बैठक कल: मंत्री अपने विभाग को मिले लक्ष्य पर अब तक हुई प्रगति का देंगे ब्यौरा

एमपी सीएम शिवराज सिंह चैहान 5 जनवरी को राजधानी भोपाल के कोलार डेम के रेस्ट हाउस में कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी 30 मंत्रियों को मंत्रालय से सूचना भेजी गई है। बैठक का सिर्फ एक ही एजेंडा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान मंत्रियों के साथ इसके रोडमैप पर मंथन करेंगे। इस दौरान मंत्रियों को बताना होगा कि उनके विभाग को मिले लक्ष्य पर अब तक क्या प्रगति हुई है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के क्रियान्वयन को लेकर सभी मंत्रियों से वन-टू-वन बात करेंगे। इस दौरान मंत्री बताएंगे कि उनका विभाग इस योजना को अगले तीन साल में कैसे पूरा करेगा। इसके लिए आर्थिक संसाधन कैसे जुटाएंगे। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री का फोकस रोजगार पर है। बैठक में मंत्री यह भी बताएंगे कि उनके विभाग की आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत कितने रोजगार सृजन करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने अगस्त में जब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाने की कवायद शुरू हुई थी, तब उन्होंने निर्देश दिए थे कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें। इसके बाद मंत्रियों ने अपनी सिफारिशें सीएम सचिवालय को भेजी गई थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विभाग के अफसर नहीं, बल्कि मंत्री जिम्मेदार होंगे। मंत्री, विभाग के अफसरों के साथ बैठकें कर इसका रोडमैप बनाएं।