“मध्यप्रदेश में 34 प्राइवेट और 5 परंपरागत अवैध कृषि विश्वविद्यालय के ख़िलाफ़ छात्र लामबंद”

TLS :- कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में छात्रों द्वारा कृषि डिग्री फर्जीवाड़े को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।मध्यप्रदेश में 34 प्राइवेट और 5 परंपरागत कृषि विश्वविद्यालय अवैध रूप से ICAR के नियमो के विरुद्ध, बिना किसी मान्यता के, बिना किसी प्रवेश परीक्षा के, बिना किसी निर्धारित छात्र संख्या और मानगड़त फीस लेकर फर्जी तरीके से B.Sc.(Ag.) की डिग्री बेच रहे है । जबकि B.Sc(Ag). एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष MPPEB द्वारा PRE AGRICULTURE TEST करवाया जाता है और इस टेस्ट में चयनित छात्रों को ही RVSKVV ग्वालियर और जेवीकेवीवी जबलपुर में प्रवेश दिया जाता है मध्यप्रदेश में कृषि शिक्षा और रिसर्च का अधिकार सिर्फ RVSKVV ग्वालियर और जेवीकेवीवी जबलपुर के पास ही हैं। कृषि डिग्री का इस तरह बिकना छात्रों, किसानों और कृषि के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।जब तक यह फर्जीवाड़ा बंद नही हो जाता तब तक यह आंदोलन चलेगा।