साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान हादसा, 151 मृत, 2000 लापता

साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान हादसा, 151 मृत, 2000 लापता
अधिकारियों ने तात्कालिक तौर पर मौत का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि तमाम लोग गलियों में गिरे हुए हैं और उन्हें सीपीआर दिया जा रहा है। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है। साथ ही तमाम अन्य लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

30 अक्टूबर 22। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई। इटावोन टाउन में हुए इस हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई। 2 हजार से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि संकरी गली में लाखों लोगों के जमा होने के बाद भगदड़ मची, जिससे यह हादसा हुआ।

दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चियॉन-सिक ने बताया कि हैमिल्टन होटल के करीब संकरी गली में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद लोग आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां पर किसी सेलेब्रिटी के आने का अनाउंसमेंट हुआ था। लोग इस अनजान सेलेब्रिटी को देखने के लिए ही उस तरफ भागने लगे थे। भीड़ में दबने की वजह से लोगों का दम घुटने लगा । लोग इस भीड़ से बाहर आने के लिए मशक्कत करने लगे। इस दौरान जो गिर गए उन्हें भीड़ ने रौंद दिया।

खुशहाली और सकारात्मकता बढ़ाने का त्योहार है हैलोवीन
हैलोवीन के दौरान बुराई की झांकियां पेश की जाती हैं। बड़े और बच्चे भूत, प्रेत, पिशाच की वेशभूषा में तैयार होते हैं। इसे त्योहार को मनाने वाले लोग मानते हैं इससे बुराई दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।