स्कूटी सवार महिला पर गिरी 11केवी बिजली की तार, स्कूटी के साथ टीचर पीमल पाटीदार की जलकर मौत
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नोगामा में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नोगामा में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूटी से स्कूल जा रही एक टीचर पर 11केवी की बिजली की लाइन गिर गई, जिससे स्कूटी सहित शिक्षिका जल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। टीचर पीमल पाटीदार नदी के करीब से गुजर रही थीं, तभी ऊपर से गिरा बिजली का तार स्कूटी से आकर चिपक गया। घटना से कुछ देर पहले ही इलाके में बारिश हुई थी, इससे सड़क गीली थीं और लोगों ने करीब जाकर महिला को बचाने की हिम्मत नहीं की।
बिजली का तार गिरने से स्कूटी जलकर दो हिस्सों में बंटी
बिजली का तार गिरने से स्कूटी जलकर दो हिस्सों में बंट गई। मृतक बागीदौरा की रहने वाली थी और प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने महिला के परिजन को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिजली का तार गिरने से हल्का धमाका हुआ। आग की लपटें देखकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से दूर किया।