मध्य प्रदेश में यूजी व पीजी में ऑनलाइन एडमिशन का आज अंतिम दिन

सीएलसी का 5वां चरण शुरू, आज जारी होगी मेरिट लिस्ट, 3 बजे तक कॉलेज में करना होगा रिपोर्ट तीन महीने से चल रही है प्रवेश की प्रक्रिया, प्रवेश की गति रही धीमी

मध्य प्रदेश में यूजी व पीजी में ऑनलाइन एडमिशन का आज अंतिम दिन

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (यूजी) और ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स की आज मैरिट लिस्ट जारी होगी। कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का पांचवें चरण का आज अंतिम दिन है। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को दोपहर तीन बजे तक कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है। अब तक यूजी और पीजी की 10 लाख में से सिर्फ आधी सीटों ही भरी जा सकीं हैं। इतना ही नहीं इस बार निजी कॉलेज अब तक एक लाख से अधिक सीटें सरेंडर भी कर चुके हैं, जबकि पिछले साल करीब 20 हजार सीटें सरेंडर की गईं थीं। राज्य में पीजी की कुल 1 लाख 79 हजार 204 सीटें हैं। इसके लिए कुल 2 लाख 6 हजार 248 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन एडमिशन 1 लाख 30 हजार 164 छात्रों ने ही लिया है। सोमवार को एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास अंतिम मौका है। ब्स्ब् के पांचवे चरण को प्रशासन ने 16 नवंबर से छात्रों को राहत देने के लिए शुरू किया था, हालांकि अब भी छात्र नियमित एडमिशन लेने के इच्छुक नहीं दिख रहे।